श्रावस्ती

श्रावस्ती ब्लाक हरिहरपुर रानी
ग्राम सभा कोकल के ग्राम प्रधान ने स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई धज्जियां

प्रधान की दबंगई चरम सीमा पर

ग्राम प्रधान ने ना तो गांव में न तो नालिया का हुआ निर्माण न खड़ंजे का ग्रामीणों को आने जाने में होती है परेशानियां एवं स्कूल में जो शौचालय बनाए गए हैं ना तो उसमें दरवाजे हैं और ना साफ सफाई ही है एवं अध्यापक गण प्रधान द्वारा कोई कार्य करवाना चाहते हैं तो दबंग प्रधान अध्यापक को गाली देता है उसी के दहशत से अध्यापक पढ़ाते हैं प्रधान की हरकत अगर ऐसे ही चलता रहा तो ग्रामसभा कोकल की जनता का क्या होगा क्या हाल होगी जनता की प्रधान के दबंगई से ग्रामीण है परेशान एवं प्रशासन है मौन

बेनकाब भ्रष्टाचार हिंदी न्यूज़ पेपर
ब्यूरो चीफ श्रावस्ती
दिले रामसोनकर

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar