लखीमपुर खीरी

पैसे की लेन-देन को लेकर मारी गोली।

संवाददाता- विवेक कुमार सिंह

पैसे की लेन-देन को लेकर मारी गोली।
पलिया
लखीमपुर खीरी पलिया कला में उस समय हड़कम्प मच गया जब दो पक्षों में जुएं के पैसों के लेन देन के चक्कर में हुए विवाद को लेकर गोलिया चल गयीं जिसमें दोनों पक्षों के विवाद कर रहे युवक गोली का शिकार हो गये ।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों युवकों को पलिया सीएचसी भेजा जहां से गंभीर हालत देखते हुए चिकत्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया का है जहां पर बीती शाम लगभग आठ बजे पलिया नगर के चमन चौराहा अचानक गोलियों की आवाजों से गूंज उठा ।जिससे वहां दहशत फैल गयी और लोग इधर उधर भागने लगे ।बताया जा रहा है कि नगर के ही मोहल्ला बाजार प्रथम निवासी चंकी राम गुप्ता नीरज व मनोज पुत्र रामआसरे का मोहल्ला पठान के ही जुल्फीकार उर्फ भैय्या के साथ जुंए के लेन देन के चलते विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथा पाई की नौबत आ गयी इसी विवाद के दौरान अचानक ही किसी (अज्ञात) ने वहां फायर करनी शुरू दी जिसमें जुल्फिकार उर्फ भैय्या और संगम गुप्ता के गोली लग गयी ।फायर होते ही वहां दहशत फैल गयी ।उधर घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे एस एच ओ विद्याशंकर शुक्ल ने घायलों को सामदुयिक स्वास्थय केन्द्र भिजवाया जहां हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
उधर पुलिस मामले की तफ्तीस में जुटी हुई है ।फिलहाल पुलिस ने दीनों पक्षों की दी गयी तहरीर के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक पूनम ने घटना स्थल का मुआयना कर कार्यवाही करने का आवश्यक दिशा निद्रेश दिये हैं ।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar