सीतापुर की बिसवां तहशील चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र कोठार पर किसानों का उत्पीड़न
सीतापुर की बिसवां तहशील चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र कोठार पर किसानों का उत्पीड़न
सीतापुर की बिसवां तहशील चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र कोठार पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है विधायक ज्ञान तिवारी से किसानों ने शनिवार को इसकी जब शिकायत की तो विधायक ने अधिकारियों की टीम इस क्रय केंद्र पर भेजी तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक बांट माप , सचिव गन्ना समिति, की टीम ने विधायक ज्ञान तिवारी की उपस्थित में पूरी गहनता के साथ जब इस केंद्र की जांच की तो पाया गया इस केंद्र पर प्रति गाड़ी एक कुंटल 25 किलो की घटटोली की जा रही है वहीं उतराई के नाम पर किसानों से ₹50 गाड़ी लिए जा रहे हैं जांच टीम ने कांटा को सील कर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पत्राचार किया है विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली व उतराई शुल्क किसी भी हालत में न लिया जाए इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं फिर भी लिपिक सुधार नहीं ला रहे हैं विधायक ने कहा यह गंभीर मामला है यहां घटटोली की बात सही साबित हुई है जल्द ही इस मामले में डीएम से मिलकर कड़ी कार्यवाही की बात करूंगा व संपूर्ण प्रकरण से गन्ना मंत्री को अवगत कराऊंगा उन्होंने कहा वह जल्द ही अपने क्षेत्र के केंद्रों की गहनता के साथ स्वयं जांच करेंगे विधायक ने कहा जब तक क्रय केंद्र बंद है तब तक यहां के किसानों का गन्ना जहांगीराबाद क्रय केंद्र पर जाएगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा सहित तहसील ,गन्ना, बाट माप अधिकारी मौजूद रहे ,सीतापुर से दीपक राठौर













