नाबालिगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे ग्राम प्रधान
नाबालिगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे ग्राम प्रधान
नाबालिगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे ग्राम प्रधान
₹300 की लालच देकर नरेगा में बच्चों से करवा रहे कार्य
भारत के संविधान में मूल अधिकारों की अनुच्छेद 24 के अंतर्गत भारत में बाल श्रम प्रतिबंधित होने के बावजूद भी बच्चों के भविष्य को फावड़ा तले रौंद रहे ग्राम प्रधान
बहराइच से जिबराइल खान की रिपोर्ट
मामला है उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत नववा गांव गुलरिया का
आपको बताते चलें की
ग्राम पंचायत नववागांव गुलरिया के ग्राम प्रधान बहुत शातिर व दबंग किस्म के व्यक्ति
ग्राम प्रधान द्वारा बाबागंज से नवाबगंज जाने वाली रोड पी डब्ल्यू डी के साइड में नरेगा द्वारा करवा रहे कार्यों को छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में फावड़े पकड़ा कर खोदवाया जा रहा है नाला
उन्हीं बच्चों से मिली जानकारी के मुताबिक
इस कार्य के बदले प्रधान द्वारा दिए जा रहे हैं ₹300
पैसों की लालच देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ही नहीं शिक्षा से वंचित रखने में भी अहम भूमिका निभा रहे ग्राम प्रधान
बचपन जिंदगी का बहुत खूबसूरत सफर होता है बच्चों को ना कोई चिंता ना तो फिकर होता है एक निश्चिंत जीवन का आनंद लेना ही बचपन होता है लेकिन कुछ बच्चों की बचपन में लाचारी और गरीबी की नजर लग जाती है जिस कारण से उन्हें बाल श्रम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बाल श्रम वर्तमान समय में बच्चों की मासूमियत के बीच अभिशाप बनकर सामने आता है जिसे शासन प्रशासन भी खुली आंखों से देखकर अनदेखा कर जाते हैं।













