उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच द्वारा प्रेषित सन्देश जो हिंदी एवं उर्दू भाषा मे उपलब्ध है, सभी को प्रदान किया गया।

आज दिनांक 27.12.2019 को नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) के सम्बन्ध में जरवलरोड

*जरवलरोड थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल खंड विकास अधिकारी आसाराम एवं जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह ने नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA)के सम्बन्ध मे जागरूकता व शांति व्यवस्था के मद्देनजर जरवल कस्बा में पंपलेट वितरित कर शांति बनाए रखने की अपील की*
*📰 शुक्रवार 27दिसंबर2019*

 

आज दिनांक 27.12.2019 को नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) के सम्बन्ध में जरवलरोड थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल खंड विकास अधिकारी आसाराम एवं जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह ने जरवल में पैदल फ्लैग मार्च कर पंपलेट (जन जागरूकता) हेतु वितरित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

सभी को उच्च अधिकारीगण के आदेश- निर्देश से अवगत कराया गया। सभी को सूचना कार्यालय बहराइच द्वारा प्रेषित सन्देश जो हिंदी एवं उर्दू भाषा मे उपलब्ध है, सभी को प्रदान किया गया। इसके अलावा नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) की भ्रांति मिटाने,सभी को एक साथ आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु सम्बोधित किया गया। सभी को बताया गया कि अफवाह फैलाने वालों व सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक सकुशल सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar