उत्तर प्रदेशबहराइच

*कड़ाके की बढ़ी ठंड में प्रसासन ने जलवाया अलाव*

अलाव जलने के बाद राह चलते हुए लोग चौराहे पर रुक कर अपने हाथों को सुकून देने

*कड़ाके की बढ़ी ठंड में प्रसासन ने जलवाया अलाव*

गजाधरपुर बहराइच
गजधारपुर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से बचने के लिये गजधारपुर चौराहे पर प्रसासनिक अधिकारियों के द्वारा जलाए गए अलाव। ठंड का प्रकोप जारी ठंड से बचने के लिए कानूनगो बराती लाल ग्राम प्रधान सलीम ने जलवाया अलाव। अलाव जलने के बाद राह चलते हुए लोग चौराहे पर रुक कर अपने हाथों को सुकून देने के लिए आग के करीब पहुंचे और गर्म किये अपने हाथ इस कार्य को देखकर लोगों ने काफी सराह े।महेश शर्मा ने बताया कि ठंड बहुत ही ज्यादा है लोगों को और खास करके बूढ़े और बच्चों को ठंडक से बचना होगा। गजधारपुर चौराहे पर ऑटो स्टैंड,बस स्टाप, जीप स्टैंड दो बैंक है।यात्रियों के साथ साथ काफी लोगों का आना जाना होता है।साधन के इंतजार में यात्री ठंड में सड़क किनारे होटलों पर काँपते नजर आते हैं।बराती लाल ने बताया ठंड से बचाव के लिये ग्रामीणों ने अलाव जलवाने की मांग कीथीै।जिसमेंफखरपुर वजीरगंज गजाधरपुर टेंडवा उजार आदि जगहों पर अलाव जलवाए गए है। विजय सिंह, रमेश गुप्ता, रफीक जमील अहमद,आदि लोग रहे उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar