गरीबो के मदत में एक कदम आगे रहने वाले भाजपा विधायक ने गरीब परिवारों को की आर्थिक मदत
संवाददाता-विवेक कुमार सिंह
गरीबो के मदत में एक कदम आगे रहने वाले भाजपा विधायक ने गरीब परिवारों को की आर्थिक मदत
संवाददाता-विवेक कुमार सिंह
संपूर्णानगर
संपूर्णा नगर में भाजपा जिला अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर जोरो सोरो से तैयारियां चल रही थी। वही अध्यक्ष जी के साथ आये भाजपा विधायक रोमी साहनी जी को निर्धन परिवारों के बारे में जब पता चला जिनकी स्थित सही नही है और परिवार के मुखिया की मृत्यु हो गई है। तो विधायक जी उन परिवारो की मदत के लिए सभा समाप्त होते ही ग्राम सिंगाही खुर्द की तरफ रुख कर लिया। परिवार का मुखिया लक्ष्मी निषाद जो पेशे से पेन्टर था जिसकी लम्बी बीमारी के कारण विगत 16 दिसम्बर को मृत्यु हो गई व पारिवारिक आर्थिक स्थिति सही नही है अपने पीछे 3 बच्चे दो बेटे व एक बेटी व पत्नी को छोड़ गए। रोमी साहनी उनके घर पहुच मृतक की पत्नी राम रति को सांत्वना देते हुए 10000 की आर्थिक मदत की व बड़े लड़के को प्राइवेट नौकरी दिलाने का आस्वासन दिया जिससे घर की आर्थिक स्थिति सही हो सके वही ग्राम प्रधान पति जसपाल सिंह से आवास दिलाने की बात कही दूसरी तरफ गांव के ही निवासी रामभजन की पत्नी राम देवी की भी काफी दिनों से तबियत सही नही चल रही है जिसका इलाज परिवार के मुखिया राम भजन ठेलिया चला कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण व अपनी पत्नी का इलाज करा रहा है। विधायक रोमी साहनी ने 10 हजार की आर्थिक सहयोग दिया। व प्रधान से आवास दिलाने की बात कही। साथ मे रिंटू शर्मा,डिंपल शर्मा,जिला पंचायत सदस्य राजेश भास्कर, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम लाल सोनी,आलोक प्रताप सिंह प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य,डॉ बाबू व सिंगाही खुर्द के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।













