Breaking News

मुआवजा हेतु किसानों ने किया धरना एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त खीरी ।तहसील मेजा अंतर्गत इटवा कला में मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने दैविक आपदा चक्रवाती तूफान ओला बरसात से हुए फसल नुकसान हेतू धरना प्रदर्शन किया ।जो उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ । जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में यमुनापार में किसानों का काफी ज्यादा असामयिक बरसात ओला गिरने से क्षति हुआ है। जिसमें गेहूं, चना ,मसूर ,धान, अरहर, आलू ,सरसों इत्यादि के फसलों का चर्चा जोरो से चर्चा है। उपरोक्त फसल नुकसान के भर भाई हेतु मंगलवार को किसानों ने मेजा तहसील के इटवा कला चौराहे पर 10 बजे से धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया ।जिसमें सैकड़ों किसान शामिल रहे ।धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता एवं आयोजक रहे राजू चंदेल ने वर्तमान समय मे किसानों के साथ अन्याय होने पर जमकर बरसे। जिसका मौजूद किसानों ने समर्थन किया ।धरना प्रदर्शन में शरण जी मूर्तिया,बंशीधर, राकेश कुमार, राम लखन सोनी ,नारायण पांडे ,नागेश्वर मिश्रा, शंकराचार्य भूतिया समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। लगभग दोपहर बाद उप जिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो से ज्ञापन लीं। ज्ञापन लेते समय मौजूद किसानों को यह कहते हुए आश्वासन दीं कि वर्तमान में लेखपाल हड़ताल पर हैं जैसे ही हड़ताल से वापस आते हैं हम मौका मुआयना जांच कर किसानों का आर्थिक सहायता शासन द्वारा दिलवाउंगी।मैं भी एक किसान का ही बेटी हूं। किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा । पप्पू लाल पाल ब्यूरो चीफ प्रयागराज मो 9621185311

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar