Breaking News

प्राथमिक विद्यालय संपूर्णानगर में कमियों का भंडार,कमियों को छुपाने के लिए अध्यापक ने पत्रकारों को स्कूल के अंदर जाने से मना किया।

संवादाता-विवेक कुमार सिंह

प्राथमिक विद्यालय संपूर्णानगर में कमियों का भंडार,कमियों को छुपाने के लिए अध्यापक ने पत्रकारों को स्कूल के अंदर जाने से मना किया।
सम्पूर्णानगर
सिंगाही खुर्द स्थित प्राथमिक विधालय में पत्रकार स्कूल में बच्चो को वितरित स्वेटरों की जानकारी लेने पहुँचा तो वहां उपिस्थति अद्यापक और एनपीआरसी ने बच्चों से जानकारी लेने से मना कर दिया और परमिशन कागज मांगने लगे इस पर मीडिया कर्मी ने कहा कि पत्रकार को फोटो व जानकारी लेने की परमिशन की इजाजत नही लेनी होती है।
आपको बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के स्कूलों की दयनीय हालत होने के कारण विभाग भी पत्रकारों को स्कूलों में जाने से रोका क्योंकि कमियां उजागर होगी तो शिक्षा विभाग की पोल खुल जाएगी आप को बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय संपूर्णानगर में खाने के नाम पर आधी रोटी और दाल के बदले पानी, ठंड के नाम पर कुछ स्वेटर मिलता है औऱ तो और बालिकाओ को सौच के लिए बाउंड्री के पीछे जाना होता है जो शौचालय बने है उसमें केवल स्टाफ के लोग ही प्रयोग करते है, वही कई बार देखा गया है कि शिक्षा मित्र ही ज्यादातर बच्चो को पढ़ाते नजर आते है वही कुछ अध्यापक धुप में अपने मोबाइल में मस्त रहते है और भी बहुत सी खामिया है इसी तरह संपूर्ण नगर के प्राथमिक विद्यालय में एक पत्रकार साथी स्वेटर की जांच के लिए गया कि इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्वेटर स्कूल की तरफ से मिले हैं या नहीं अगर नहीं मिले हैं तो कब तक इन बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराया जाएगा जब पत्रकार बंधु स्कूल में पहुंचे बच्चों से जानकारी लेने लगे जब स्वेटर न मिलने वालों की संख्या बढ़ाने लगी तो अध्यापिका महोदया के हाथ पांव फूलने लगे तभी कही शिक्षा व्यवस्था की पोल न खुलने लगे तो भूतपूर्व एनपीआरसी महोदया हरविंदर कौर ने बोला कि आपके पास कोई परमिशन है जानकारी लेने के लिए तभी पत्रकार ने बोला कि हम केवल आपके स्कूल से जानकारी उपलब्ध करने आए हैं इसके लिए मुझे नहीं लगता कि किसी परमिशन की आवश्यकता होगी जब इस संदर्भ में जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह से वार्ता हुई तो जानकारी देते हुए बताया कि 535000 बच्चों में 480000 बच्चों को स्वेटर वितरित कर दिया गया है और बाकी के बच्चों को भी बहुत जल्द स्वेटर वितरित कर दिए जाएंगे वही दूसरी तरफ स्कूल में कवरेज करने पर प्रमिसन पर बोला कि अगर ऐसा हुआ है तो गलत है इस को मैं अपने स्तर से समन्धित अधिकारी से बात करता हु। की बात कही।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar