Breaking News

श्रावस्ती :- 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत दिवस, 15 से 30 सितम्बर तक मनेगा आयुष्मान पखवाड़ा।

रिपोर्ट :- आर के वर्मा

23 सितम्बर को आयुष्मान भारत दिवस, 15 से 30 सितम्बर तक मनेगा आयुष्मान पखवाड़ा।

-भारत सरकार द्वारा राज्य स्तर पर समीक्षा कर किया जाएगा पुरस्कृत
– आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पर आयोजित होगा कार्यक्रम
श्रावस्ती 31 अगस्त। केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा योजना की समीक्षा की जाएगी और योजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ भी किया जाएगा। योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक डा. पंकज यादव ने शनिवार को बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूरा होने पर 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन एक नये शिकायत प्रबंधन पोर्टल को भी लांच किया जाएगा जिससे योजना के लिए आने वाली शिकायतों को आॅनलाइन दर्ज कराकर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो सकेगा। एबी-पीएमजेएवाई की मुख्य कार्यपालक संगीता सिंह शासनादेश के अनुसार केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का प्रारम्भ 23 सितम्बर 2018 को हुआ था। 22 सितम्बर को योजना को लागू हुए एक वर्ष पूरा हो रहा है तथा इसके साथ ही 23 सितम्बर 2019 को योजना के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया जाएगा। जिससे इसकी निरंतरता बनी रहे और अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें। योजना के प्रथम चरण के समाप्ति की समीक्षा भी भारत सरकार द्वारा की जानी है। इसके लिए 29 व 30 सितम्बर 2019 को देश के विभिन्न राज्यों में योजना की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी और बेहतर काम करने वाले राज्यों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके लिए जिले से लाभार्थियों के संबंध में सभी आंकड़े भारत सरकार द्वारा मंगाए गये हैं।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar