नानपारा बहराइच :- अव्यवस्था का दंश झेल रहे किशान।
रिपोर्ट :- आशुतोष मिश्रा
बहराइच नानपारा
अव्यवस्था का दंश झेल रहे किशान.
लगभग 1महीने से खाद के लिए दर-दर भटक रहे है किशान और मुश्किल से नानपारा इमामगंज रोड स्थित इफको सेंटर पर आशा की किरण दिखी भी तो उफ्फ ये भीड़.
बहराइच जिले के नानपारा तहसील अंतर्गत इमामगंज रोड निकट भारत गैस गोदाम के पास इफको बाजार सेंटर पर खाद लेने के लिए लगी भारी भीड़.
इस पर यह कहावत सटीक बैठती है बाबा जी की शिन्नी.कुछ इसी तरीके से बट रही है खाद जी हाँ बिल्कुल सही सुना आपने
इतना ही नही केवल 2कर्मचारियों के बल पर चलाया जा रहा है इफको सेंटर और कर्मचारी कही पुड़िया खाने जाते है तो कभी बाथरूम का बहाना बना कर हो जाते है फुर्र किशानो के द्वारा जब इस विषय में आपत्ती जतायी गयी तो भड़क गए महाशय कहने लगे अब खाद ही नही वितरित करूंगा और लोगो को भगाना शुरू कर दिया इस पर जब मैने आपत्ती जतायी तो मुझ पत्रकार से भी उलझ गए महाशय मीडिया को ही बुरा भला कहना शुरू कर दिया.
ऐसी स्थिति में प्रशासनिक निष्क्रियता की छवि साफ तौर पर देखी जा सकती है.
आखिर कबतक होगा अन्नदाताओं का शोषण यह एक गंभीर चिंता का विषय है जिम्मेदारों को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ॥
रिपोर्ट
आशुतोष मिश्रा













