Breaking Newsलखीमपुर खीरी

लखीमपुर :- भाजपा के पदाधिकारी पैसे की लेन देन को लेकर आपस मे भिड़े।

रिपोर्ट :- विवेक कुमार सिंह

*भाजपा के पदाधिकारी पैसे की लेन देन को लेकर आपस मे भिड़े*

ब्यूरो चीफ खीरी-विवेक कुमार सिंह
लखीमपुर खीरी

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर अंतर्गत भाजपा के पदाधिकारियों में पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में की मारपीट पुलिस ने बिना समझौता कराए छोडा ।
आपको बताते चलें कि संपूर्ण नगर थाने में पैसे की लेनदेन को लेकर भाजपा पदाधिकारी अजय गुप्ता जो कि एक व्यापारी भी है वह प्रकाश गुप्ता (आर एस एस पदाधिकारी) पैसे की लेनदेन को लेकर थाने पहुंचे हुए थे तभी मोहन शर्मा (भाजपा पदाधिकारी) उन्हें आपसी समझौते के लिए थाने से बुला कर मार्केट में लेकर पहुंच गए लेकिन बात नहीं बन पाई और हाथापाई शुरू हो गई मारपीट इतनी जबरदस्त की पूरे बाजार में इसकी सूचना आग की तरह फैल गई वही सूचना पर पुलिस द्वारा दोनों में अजय गुप्ता ,प्रकाश गुप्ता ,मोहन शर्मा,मुनेश शर्मा को थाने में ले आई इनके पीछे भाजपा के पदाधिकारियों का हुजूम पहुंच चुका था मामले को रफा दफा करने के लिए भाजपा पदाधिकारीयो ने जी जान लगा दि पर मामला रफा-दफा ना हो सका दोनों ही पक्ष जेल जाने को तैयार थे पर समझौता करने को राजी नही यहां तक कि थाने में ही देख लेने की धमकी दी जा रही थी वही थाना प्रभारी ने भजापा नेताओ के दवाब में बिना समझौते के घर भेज दिया और समझौते के लिए शनिवार को आने को बोल दिया वही बाजार के लोग भी थाने के इर्द गिर्द घूमते नजर आए और इन के छोड़े जाने से बाजार में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि सत्ता पक्ष के दवाब में पुलिस ने दोनों ही पक्ष को छोड़ दिया रात मे दोनो पक्षो में कोई अप्रिय बात या घटना की नौबत आ जाती है तो इसके जिम्मेदार कौन होगा

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar