Breaking Newsगोण्डा

गोण्डा :- थाना कोतवाली करनैलगंज पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान।

रिपोर्ट :- महेश कुमार गुप्ता

*थाना कोतवाली करनैलगंज पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान*

*महेश गुप्ता*

गोण्डा। जनपद के थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में आगामी त्यौहार कजरी तीज की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह करनैलगंज मय पुलिस बल के साथ सरयू घाट पर मौजूद थे
कि वही घाट पे अचानक एक महिला जिसका नाम रामावती पांडे पत्नी शिव शंकर पाठक निवासी परसा गोड़री थाना कैसरगंज जनपद बहराइच द्वारा अपनी छोटी सी बच्ची को पुल पर रखकर सरयू नदी में छलांग लगा दी जिससे वहां पर मौजूद आरक्षी चालक जयप्रकाश यादव थाना करनैलगंज द्वारा तत्परता दिखाते हुए नदी में कूद कर उस महिला की बचाई जान और महिला को सकुशल बाहर निकाला एवं उपचार हेतु अस्पताल ले गए। जानकरी के अनुसार अब वो महिला स्वस्थ है महिला के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है। आरक्षी चालक जयप्रकाश यादव के इस मानवीय कार्य की लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है उधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने चालक जय प्रकाश यादव को दो हजार रुपए नगद पुरुस्कृत किया।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar