Breaking Newsसिंगाही खीरी

सिंगाही खीरी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट रिजवान अली

संवाददाता। रिजवान अली

सिंगाही खीरी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। श्रद्धालुओं ने गोले व पटाखे दागे और आरती की।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैैयारियां पखवारे भर से चल रही थीं। शुक्रवार को इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और वह दिन आ पहुंचा। सुबह स्नान-ध्यान कर श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। दिन भर भजन-कीर्तन करते हुए लोगों ने श्री कृष्ण जी की आराधना की और जगह-जगह झांकियां सजाईं। थाने सहित पूरे कस्बे व कृष्ण मंदिरों सहित अन्य स्थानों पर झांकियां सजाई गई थीं। जन्माष्टमी के अवसर पर थाना परिसर में पहुंचे खीरी सांसद ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ। थाने की सजावट देखकर एस ओ अजय कुमार राय की प्रशंसा। थाने में अघा वध व पूतना वध वकासुर वध की आकर्षक झांकियां सजाई गई थीं। इसके अलावा दुर्गा देवी मंदिर में श्रीकृष्ण बाला जी का दरबार सजाया गया था। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर झांकियां सजाई गई थीं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी निघासन राकेश कुमार नायक, एसडीएम ओपी गुप्ता, चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र, डॉ एन यू खान, पप्पू सिंह राणा, भाजपा नेता मोहित त्रिवेदी, सभासद जोगिंदर शाक्य, जय सिंह, वाजिद हुसैन, महेश सिंह, मज्जन खान, हरदेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, मसूद खान, शिशिर गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोगों ने लीला मंचन का आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar