Breaking Newsश्रावस्ती

श्रावस्ती जनपद के भन्गहा स्टेट में बने लगभग 150वर्ष पुराने गुरुद्वारे परिसर के अंदर दो वर्षों से चल रहे निर्माण कार्य को एक व्यक्ति की झूठी सूचना पर भन्गाहा चौकी तैनात एस आई राजीव मिश्रा ने बिना किसी तथ्य व सबूत के गुरुद्वारे परिसर में जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया,।

रिपोर्ट :- खालसा युथ ब्रिगेड टीम।

श्रावस्ती जनपद के भन्गहा स्टेट में बने लगभग 150वर्ष पुराने गुरुद्वारे परिसर के अंदर दो वर्षों से चल रहे निर्माण कार्य को एक व्यक्ति की झूठी सूचना पर भन्गाहा चौकी तैनात एस आई राजीव मिश्रा ने बिना किसी तथ्य व सबूत के गुरुद्वारे परिसर में जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया,जिसकी सूचना पूर्व ब्लाक प्रमुख स अमरजीत सिंह बाट द्वारा प्राप्त होते ही गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बहराइच के प्रधान व खालसा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप वालिया जी संगत के साथ भंगहा गुरुद्वारा पहुंचे पुलिस द्वारा सही कार्यवाही ना होने के कारण पूरे मामले को अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह जी व पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा जी के संज्ञान में दिया गया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया व पुलिस अधीक्षक से सिख प्रतिनिधिमंडल ने भेंट किया, पुलिस अधीक्षक ने सिखों की धार्मिक संवेदनाओं का संज्ञान लेते हुए व कल तक का समय लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया व चौकी इंचार्ज के ढुलमुल रवैयेए के लिये कड़ी फटकार लगायी ।आगे की कार्यवाही के लिये मन्दीप वालिया जी द्वारा पूरी की जा रही ।
स गुरदेव सिंह जी,स भूपेन्द्र सिंह जी,स सन्तोष सिंह तोषी जी, स जस्बीर सिंह जी, स देवेन्द्र सिंह बेदी, स मन्जीत सिंह जी, गुरमीत सिंह रिन्कू जी, समेत कई लोग साथ रहे।

विशेष अभार व ह्रदय से धन्यवाद अल्पसंख्यक आयोग सदस्य स परविन्दर सिंह जी व पूर्व सांसद दाद्दन मिश्रा जी को
स.परविन्दर सिंह
प्रदेश महामंत्री
खालसा यूथ ब्रिगेड उ प्र

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar