Breaking Newsबहराइच

बाबागंज बहराइच :- आज 15 अगस्त के महान पावन पर्व 73 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेड़ लगा कर हम सब ने दी बधाई.।

रिपोर्ट आशुतोष मिश्रा

आज 15 अगस्त के महान पावन पर्व 73 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेड़ लगा कर हम सब ने दी बधाई..

महापर्व के अवसर पर पेड़ लगा कर लिया संकल्प नही दूषित होने देगे पर्यावरण..

बहराइच जनपद के नानपारा तहसील में नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज, ग्राम सभा सोरहिय वीरपुर में.
मै आशुतोष मिश्रा रिपोर्टर के साथ हमारे ग्राम प्रधान बलदेव प्रसाद कृपाराम बाबादीन वर्मा भूपेंद्र सिंह(मिंकू )शंकर रामदीन कृषि कार्यो के सहयोगी शोभाराम व त्रिभुवन दत्त और सभी ग्रमीणों के द्वारा संपूर्ण भारत वासियों को हिन्दुस्तान के 73वें स्वतंत्रता दिवस व भाई बहन के अनमोल व अटूट प्यार के बंधन रक्षाबंधन के महापर्व के शुभ अवसर पर
सभी को शुभकामनाएं (बधाईयाँ )दी..
सभी ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु संकल्प (कसम )लिया और कहा आने वाली पीढ़ी को हम स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण प्रस्तुत करने के लिए कटि
बद्ध है….

रिपोर्ट
आशुतोष मिश्रा

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar