Breaking Newsगोण्डा

गोण्डा जनपद में चोरी की योजना बनाते हुए दो नफर अभियुक्त को इटियाथोक पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गोण्डा से संवादाता भरत लाल कसौधन की रिपोर्ट

*गोण्डा जनपद में चोरी की योजना बनाते हुए दो नफर अभियुक्त को इटियाथोक पुलिस ने गिरफ्तार किया*

गोण्डा जनपद के इटियाथोक थानान्तर्गत अभी हाल मे ही की चोरी की वारदाते हुई।
उसी के मद्देनजर पुलिस चोरी को पकडने के लिए प्रयास कर रही थी उसी क्रम मे मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को चोरी की योजना बनाते हुए रंगे हाथो पकड लिया उनके पास से चोरी करने के हथियार को भी बरामद किया ।
दोनो अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 227/19 धारा 401,228/19 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जवाहिर सोनकर पुत्र गया प्रसाद सोनकर निवासी भवानी पुर खुर्द व कमलजीत सोनकर पुत्र तिलक राम सोनकर निवासी गोशेनदरपुर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल रवाना किया ।

रिपोर्ट-बी ल कसौंधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar