Breaking Newsबाबागंज बहराइच

रुपैडिहा थानाक्षेत्र अन्तर्गत बाबागंज कस्बे के पुरानी बाजार में मिली लाश।

रिपोर्ट आशुतोष मिश्रा

*ब्रेकिंग न्यूज़……*
बाबागंज से इस वक़्त की
(दिल दहला देने वाली )
बड़ी खबर,
रुपैडिहा थानाक्षेत्र अन्तर्गत बाबागंज कस्बे के पुरानी बाजार में मिली लाश,

नही रुक रहा लाश मिलने का सिलसिला, दहशत के साए में कस्बावासी, अभी विगत दिनों पहले बीच बाजार में महिला की सर कटी मिली थी लाश…
बताते चले साजिद हलवाई पुत्र ढम्मन उम्र लगभग 28वर्ष की घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्तिथियों में मिली लाश, मुहल्ला वासियों का कहना है घटना लगभग बीती रात्री के 2बजे से सुबह के 4बजे के बीच की है. स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा करके अंत्य परिक्षण के लिए भेज दिया है ….
परिवार में मातम छाया हुआ है… मुहल्ला वासी भी इस घटना से सन्न है ॥

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar