Breaking Newsgondaगोण्डा

गोण्डा जनपद में ईदुल अजहा त्यौहार के मद्दे नजर रखते हुए किया धानेपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।

गोण्डा से बी एल कसौधन की रिपोर्ट

*गोण्डा जनपद में ईदुल अजहा त्यौहार के मद्दे नजर रखते हुए किया धानेपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*

गोण्डा जनपद में शान्ति सुरक्षा बनाये रखने के लिए थाना धानेपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे आज भारी पुलिस बल फोर्स के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।
क्षेत्र के धानेपुर, लखनीपुर, पान्डेय बाजार, बग्गी रोड बाजार, देवरिया अलावल गांव, नौव्वा गाव, छोटा नौव्वा गाव, करमडीह सहित अन्य गाव का भ्रमण करते हुये सभी समुदाय के लोगो से शान्ति बनाये रखने की नसीहत दी।
थानाध्यक्ष रतन पान्डेय ने कल त्यौहार को लेकर शान्ति और उल्लास के साथ मनाने की अपील। साथही कहा पुलिस की नजर हमेशा रहेगा।
कोई भी व्यक्ति किसी तरह का नियम कानून का उलंघन ना करे अथवा किसी भी तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग करना उसके के लिए ठीक नही। आराजकता फैलाने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उपनिरीक्षक शादाब आलम, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल शिव प्रकाश शुक्ला का, राम कृपाल, मुकेश यादव, सहित अन्य मुस्तैद रहे।

रिपोर्ट-बी ल कसौधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar