Breaking Newsगोण्डा

गोण्डा जनपद में अनयन्त्रित ट्रैक्टर-ट्राली और बुलेट की भिडन्त में बुलट सवार युवक की मौत।

गोण्डा से बी एल कसौधन की रिपोर्ट

*गोण्डा जनपद में अनयन्त्रित ट्रैक्टर-ट्राली और बुलेट की भिडन्त में बुलट सवार युवक की मौत*

गोण्डा जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिरोरा मोहन के पास बुलेट व ट्राली से हुए भिडन्त में ही बुलेट सवार युवक की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनो में मचा कोहराम। बताते चले कि मामला खिरौरा गांव के समीप बहराइच की तरफ से आ रहे बुलेट को गोण्डा की तरफ जाना रही थी कि अनियन्त्रित ट्रैक्टर ट्राी ने ठोकर मार दिया।
जिसमें पवन कुमार सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। डायल 100 पीआरबी संख्या 0854 पर इवेटं नम्बर 2168 विनोद द्वारा सूचना दी गयी की खिरौरा मोहन में ट्रैक्टर और बुलेट मोटरसाइकिल से एक्सीडेन्ड हो गया है। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। वही मृतक की पहचान जनपद के थाना कटराबाजार के नरायनपुर कला के रूप् में हुई है। त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर आरक्षी महेन्द्र यादव आरक्षी विवके गौण आरक्षी चालक राम सिंह मृतक को 108 की सहायता से जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में भेजा।
वही कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनो की तरफ से तहरीर मिली है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-बी ल कसौधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar