गोरखपुर :- बिजली बिभाग का संविदा कर्मी लाइनमैन बृजेश कुमार बिजली चोरी करा करके वसूलता हैं धन!!
गोरखपुर से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिजली बिभाग का संविदा कर्मी लाइनमैन बृजेश कुमार बिजली चोरी करा करके वसूलता हैं धन!!
गोरखपुर।। बेलघाट के विधना पार पावर हाउस अंतर्गत संविदा कर्मी लाइनमैन बृजेश कुमार का मामला सामने आया लोगों ने शिकायत के माध्यम से उजागर किया।
कई वर्षों से बिजली उपभोक्ताओं से तरह तरह का प्रलोभन दे कर के वसूला है धन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अति पिछड़ा क्षेत्र गरीब जनता को बहला-फुसलाकर के व धमकाकर करके पैसा वसूलने का काम करता है। लोगो का कहना है इसका बिभाग से मिली जुली भी जानकारियां सामने आई है जहां विभाग के संबंधित अधिकारी से जब वार्ता की गई तो विभाग अपना पल्ला झाड़ते हुए कहने लगे की लाइनमैन बृजेश नाम का जो व्यक्ति है वह संविदा कर्मी है जिसकी शिकायत मिली है शिकायत की जांच की गई सही पाया गया जिसे निष्कासित करने का मन बना लिया है व नई लिस्ट में उसे नहीं रखा जाएगा विभाग के जेई विजय शंकर जी का कहना है क्षेत्र में इस व्यक्ति की अधिक से अधिक शिकायत है जिसे विभाग कतई नहीं रखेगा व किसी को ईस ब्यक्ति से बिजली विभाग के कार्यों में कहीं पाया जाए बिभाग को तुरंत सूचना दे।
क्षेत्रीय गांव रापतपुर, नरगड़ा, सिसवा बाबू भभया (लच्छीचक) ऐसे तमाम गांव को यह देखने का काम करता था।
ब्यूरो चीफ अनूप कुमार सिंह गोरखपुर













