Breaking Newsगोण्डा

गोण्डा जनपद में कथा पूजन कर गौ आश्रय केंद्र मे एस.ओ. धानेपुर ने किया पौधारोपण।

गोण्डा से भरत लाल कसौधन की रिपोर्ट

*गोण्डा जनपद में कथा पूजन कर गौ आश्रय केंद्र मे एस.ओ. धानेपुर ने किया पौधारोपण*

गोण्डा जनपद के स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत गौ आश्रय केन्द्र रूद्रगढ़ नौसी में मंगलवार को दोपहर कथा का आयोजन किया गया। कथा के दौरान क्षेत्रीय लोंगो सहित मुजेहना के पशु चिकित्सक डॉ मनोज वर्मा व थानाध्यक्ष धानेपुर रतन पाण्डेय भी मौजूद रहे।
रतन पाण्डेय ने कहा कि जहां पर गौ माता की पूजा होती है वहां से नकारात्मकता स्वत समाप्त हो जाती और भूमि इतना पवित्र हो जाती है कि वहां से सुख समृद्ध की धारा बहने लगती है । साथ ही शुद्ध जलवायु तथा छांव के लिए सहायक गर्मी के मौसम मे पेड ही सबसे बड़े सहायक है। सभी लोग इस पुनीत कार्य के भागीदार बने। तथा इनकी रक्षा सुरक्षा का दायित्व निभाये।
गौ आश्रय केन्द्र में ठीक ढंग से देख-रेख के लिए व आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होनें टिप्स भी बताये।कथा पूजन समाप्ति उपरान्त डॉ मनोज वर्मा व थानाध्यक्ष रतन पाण्डेय ने संयुक्त रूप से शीशम सहजन सहित। अन्य छाया दार पौधों का किया रोपण ।
इस मौके पर गौ आश्रय के सभी कर्मियों सहित स्वास्थ्य टीम भी रही मौजूद ।

रिपोर्ट-बी ल कसौंधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar