Breaking Newsलखीमपुर खीरी

खीरी :- मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौकी औरंगाबाद में आगामी त्योहारों को रखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

खीरी से नीरज अवस्थी को रिपोर्ट

मैगलगंज खीरी मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौकी औरंगाबाद में आगामी त्योहारों को रखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैयठक को सम्बोधित करते हुए
कोतवाल प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने क्षेत्र से आये हुए सम्भ्रान्त लोगो व नागरिकों से सन्ती पूर्वक त्यौहार मानने की अपील की
इस मौके पर औरंगावाद चौकी प्रभारी जगपाल सिंह, क्षेत्रीय कानूनगो , नबाब कल्बे हैदर , पग्गू तिवारी, पवन मिश्रा, परजेश मिश्रा प्रधान फरिया पिपरिया मुख्तार सिंह , ढखौरा प्रधान प्रतिनिधि सचिन सिंह चौहान रामदास शुक्ला सहित क्षेत्र के सम्मनित लोग रहे मौजूद

नीरज अवस्थी लखीमपुर खीरी

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar