लखीमपुर :- इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पर तस्करी का माल बरामत।
संवाददाता विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट
इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पर तस्करी का माल बरामत।
संवादाता-विवेक कुमार सिंह
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने बीती रात बोलेरो गाड़ी सहित हार्डवेयर सामान पकड़ा है। मौके से एक नेपाली सहित तीन भारतीय युवक भी पकड़े गए हैं।जबकि गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।शारदापुरी 49 वीं वाहिनी प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या 211/42 के निकट मुखबिर की सूचना के अनुसार नाका पार्टी सरवन कुमार, बीरबल, हरी मोहन मीना, किशन पाल गुर्जर ने यूपी 30 के 7914 बोलेरो गाड़ी को रोका।जिसमें हार्डवेयर सहित कुछ कपड़ा भरा हुआ था।गाड़ी में पकड़े गए चार लोगों में एक युवक नेपाली शामिल था।पूछताछ में युवकों ने अपना नाम उपेंद्र राज पंत गांव व थाना बेलोरी जिला कंचनपुर नेपाल एवं हसन रजा, आसिफ रजा, नूर मोहम्मद निवासी पूरनपुर बताया है।गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।जिसका नाम मनोज कुमार है।पूछताछ में उन्होंने बताया कि नेपाली व्यक्ति के साथ नेपाल में काम करने के लिए जा रहे हैं।पकड़े गए सामान का सीजर 928740 का बना है।पकडे गये समान को पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।













