गोला :- पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह गिरफ्तार आठ मोटरसाइकिल बरामद।
गोला से पूरन लाल की रिपोर्ट
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह गिरफ्तार आठ मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे थे चेकिंग अभियान हैदराबाद पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया पुलिस में दतेली बाईपास पर 8 मोटरसाइकिल चोरों को धर दबोचा 1,एचएफ डीलक्स बिना नंबर 2 स्टेनर सफेद नंबर यूपी 31 क्यू 2334 ,3 स्प्लेंडर नीली काली रंग यूपी ए एम 7951 सुपर लाल रंग यूपी 31,9874 स्प्लेंडर यूपी एन 0276 एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
बरामद करने वाली टीम
थाना अध्यक्ष श्री धर्मदास सिद्धार्थ
उपनिरीक्षक श्री चुन्नू लाल
हेड कांस्टेबल चक्र भान हितेश कुमार
धारा 41,411,413 ,420 आईपीसी
गिरफ्तार
जितेंद्र मोर पुत्र स्वर्गवासी श्री राम निवासी भवानीगंज थाना हैदराबाद जनपद खीरी
छोटेलाल पुत्र स्वर्गवासी कल्लू राम निवासी ग्राम पूजा गांव थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी
सुबोध वर्मा उर्फ दीपक पुत्र परमेश्वर दीन निवासी ममरी थाना हैदराबाद जनपद खीरी
बबलू मोर्य पुत्र मोहनलाल मौर्य निवासी पूजा गांव थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी
उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
रिपोर्ट पूरनलाल
बी बी लाइव न्यूज़ तहसील प्रभारी गोला













