Breaking Newsबस्ती

बस्ती – राम जानकी मार्ग दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पहिया वाहन सवार को ट्रक ने मारी टक्कर 24 वर्षीय युवक की हुई मौके पर मौत ।

बस्ती से संवाददाता राजमणि की रिपोर्ट।

यूपी बस्ती – राम जानकी मार्ग दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पहिया वाहन सवार को ट्रक ने मारी टक्कर 24 वर्षीय युवक की हुई मौके पर मौत –

राम जानकी मार्ग कूदरही गांव के पास में दो पहिया वाहन सवार (बजाज सिटी 100 )

एटवा से आ रहा था छावनी जा रहा था कि ट्रक संख्या-U P 78 CN 3623 ठोकर मार दी युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई

आस-पड़ोस के लोग दौड़े किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को थाने ले आई

डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया मृतक की पहचान महेश गुप्ता पुत्र जगलाल निवासी नांदे कुआं उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है

स्थानीय पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई थी ट्रक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar