दिनांक 29.07.19 को महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल/नई दिल्ली द्वारा टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन।
देवरिया से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट।
देवरिया
दिनांक 29.07.19 को महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल/नई दिल्ली द्वारा टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन थंडर के लगाव में PCSC/RPF/GKP श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव व DSC/RPF/BSB श्री ऋषि पांडेय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार ई टिकट दलाली की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक/भटनी प्रियाम्बु प्रिय व सीआईबी भटनी प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार राय साथ साथ स्टाफ SI अबुस्सलाम खान, ASI दिलीप कुमार सिंह, CT सुनील यादव, CT अमित कुमार सिंह, HC रविन्द्र दीक्षित, CT पारस नाथ, CT रामजी सिंह, CT वीरेंद्र यादव द्वारा विजयीपुर व भटनी बाजार/देवरिया स्थित 03 दुकानो पर औचक छापा मारकर 03 दुकान संचालको को प्रतिबंधित ANMS सॉफ्टवेयर व IRCTC की फ़र्ज़ी आईडी पर भारी मात्रा में बनाये गए तत्काल व सामान्य ई टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
(1). दीपक इंटरनेट/विजयीपुर
नीरज शर्मा s/o रामनरेश शर्मा r/o चौमुखा, थाना- विजयीपुर, जिला- गोपालगंज, 21 वर्ष
जप्त टिकट- आगे की तिथि के तत्काल व सामान्य ई टिकट- 10 टिकट (कीमत- 24241.66 रुपये) , पीछे की तिथि के सामान्य/तत्काल ई टिकट- 50 टिकट (कीमत- 52878.32 रुपये)
जप्त IRCTC आईडी- 05
सामान- 4260 रुपया नगद, 01 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 02 मोबाइल
CR- 351/19 u/s 143 RAct s/v नीरज शर्मा व 01 फरार दिनांक- 29.07.19 जांचकर्ता- Asi श्याम प्रकाश पाठक/RPF/BTT
(2) . यूनिक ट्रेवल्स & ऑनलाइन पॉइन्ट/विजयीपुर
शहाबुद्दीन s/o हारून अंसारी r/o घाट बंधौरा, थाना- विजयीपुर, जिला- गोपालगंज, 25 वर्ष
जप्त टिकट- आगे की तिथि के तत्काल व सामान्य ई टिकट- 07 टिकट(कीमत- 5605.39 रुपये ), पीछे की तिथि के सामान्य/तत्काल ई टिकट- 42 टिकट ( कीमत- रुपये )
जप्त IRCTC आईडी- 196
सामान- 1500 रुपया नगद, 01 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, 03 मोबाइल, 01 नेट सेटर
CR- 352/19 u/s 143 RAct s/v शहाबुद्दीन अंसारी दिनांक- 29.07.19 जांचकर्ता- Asi शत्रुघ्न पाल/RPF/BTT
(3). स्टूडेंट्स कम्युनिकेशन/भटनी बाजार
अब्बास हुसैन s/o शाहिद हुसैन r/o रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर-03 , थाना- भटनी, जिला- देवरिया, 28 वर्ष
जप्त टिकट- आगे की तिथि के तत्काल व सामान्य ई टिकट- 16 टिकट (कीमत- 37307.74 रुपये) , पीछे की तिथि के सामान्य/तत्काल ई टिकट- 69 टिकट (कीमत- 104519.79 रुपये)
जप्त IRCTC आईडी- 18
सामान- नगद 53550 रुपया, 02 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 01 मोबाइल
CR- 353/19 u/s 143 RAct s/v अब्बास हुसैन दिनांक- 29.07.19 जांचकर्ता- SI अब्दुस्सलाम खान/RPF/BTT
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा भारी मात्रा में फ़र्ज़ी ढंग से IRCTC पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उसपर ANMS सॉफ्टवेयर के माध्यम से तत्काल रेलवे ई टिकट बनाने की बात स्वीकार की गई। इनके द्वारा ग्राहक ढूंढकर टिकट का ऑर्डर लेकर टिकट बनवाने व बेचने का काम किया जाता था । ग्राहकों से प्रति व्यक्ति 300-500 रुपये ज्यादा पैसा प्राप्त कर टिकटों की बिक्री करता था। इनके सक्रिय होने की सूचना मिलने पर सीआईबी भटनी व RPF भटनी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार शुदा व्यक्तियों द्वारा करीब 3- 4 वर्षों से फ़र्ज़ी ढंग से ई टिकट बनाने व बेचने का काम किया जाता था। पूछताछ में उनके द्वारा द्वारा वर्ष 2019 में काफी मात्रा में ई टिकट जिनकी कीमत लाखो रुपये है, को बनाने व बेचने की बात बताई गई, जिसका विवरण जप्त मोबाइल व कम्प्यूटर में मिला है। उक्त सभी गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरुद्ध रे. सु. बल भटनी पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
B.B.News India.













