Breaking Newsबहराइच

बहराइच पुलिस अवैध कच्ची शराब माफियाओं पर नहीं कस पा रही शिकंजा। वीडियो सल्लग्न ।

संवादाता हंस कुमार की रिपोर्ट ।

बहराइच पुलिस अवैध कच्ची शराब माफियाओं पर नहीं कस पा रही शिकंजा।

बेनकाब भ्रष्टाचार पाक्षिक समाचार पत्र व वेब न्यूज़ चैनल से हंस कुमार की रिपोट

मामला है बहराइच थाना नानपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत बघौली गांव के जंगली बाबा का

जंगली बाबा मंदिर के पास कई जगहें खुलेआम शराब बिकती है और पुलिस इस को जानती भी है लेकिन अनदेखा करके चली जाती है
पुलिस की मिलीभगत से यह शराब बिकती है लेकिन प्रशासन मौन है इस पर कोई निर्णय नहीं लेती बेचने वाले का नाम पप्पू है और यह कार्य महिला द्वारा करवाया जाता है

अभी कुछ ही दिन पूर्वजनपद के थाना मोतीपुर के अन्तर्गत पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम पर शराब माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया था जिसमें टीम के कुछ लोग चोटिल भी हुए थे फिर भी जनपद बहराइच का प्रशासन को शराब माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस रहा है शिकंजा कसना तो दूर खुलेआम शराब बिक्री पर भी रोक नहीं लगा पा रही है लगातार खुलेआम अवैध कच्ची शराब की बिक्री हो रही है जिससे पुलिस एवं आबकारी विभाग दोनों संदेश जाने की स्थिति में है

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar