गोण्डा जनपद में नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप।
गोण्डा से बी एल कसौधन की रिपोर्ट
*गोण्डा जनपद में नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप*
गोण्डा जनपद के क्षेत्र में एक युवती ने नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने और फिर उसे बेचने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
मामला करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव का है। इस गांव की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कई संगीन आरोप लगाये गये हैं।
आरोप है कि लगभग तीन माह पूर्व सीएचसी में तैनात एक कर्मचारी से उसकी मुलाकात हुई। उसने नौकरी का झांसा देकर अपने कमरे में बुलाकर साथी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया।
आरोप है कि वीडियो के माध्यम से ब्लैक मेल करके कर्मचारी ने उसका कई बार शारीरिक शोषण किया।
युवती के अनुसार इसी बीच वह गर्भवती हो गयी जिस पर आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। बीते 26 जून को एक बार फिर उसे अपने कमरे पर बुलाकर दो अन्य साथियों के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसे कोई इंजेक्शन दे दिया गया, जिससे वह बेसुध जैसी हो गई। जब होश आया तो वह कानपुर में थी। वहां पर रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसे 25 हजार रुपये में बेच दिया गया है। युवती के अनुसार वह वहां से किसी तरह से बचकर भाग निकली। सीओ करनैलगंज जितेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि डाक से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है, जिस पर कार्रवाई के लिए करनैलगंज पुलिस को निर्देश दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा का कहना है कि अभी तक इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।
रिपोर्ट-बी०ल०कसौंधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)













