गोण्डा जनपद में कॉलोनी दिलाने के नाम पर वसूली करने वाले एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
गोण्डा से बी एल कसौधन की रिपोर्ट
*गोण्डा जनपद में कॉलोनी दिलाने के नाम पर वसूली करने वाले एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले*
गोण्डा जनपद में कॉलोनी दिलाने के नाम पर वसूली करने वाले एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। गुरुवार को मनकापुर थाना क्षेत्र के कंकाली जोत गांव निवासी अभिमन्यु पुत्र सत्यनारायण ने मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि मनकापुर थाना क्षेत्र के बैरीपुर रामनाथ गांव के शिलाजीत निवासी सत्यनारायण पुत्र बदल अपने सहयोगी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए आवास दिलाने के नाम पर पीड़ित से 18700, और खजुरीहवा गाँव निवासी भागेलु से 30000, सावित्री देवी पत्नी गया प्रसाद से 33000, और सुमित्रा, गेना, से लड़की की शादी में अनुदान दिलाने के नाम पर पाँच-पाँच हजार रुपए लिए हैं । ग्रामीणों के द्वारा जब अपना अपना रुपया मांगा गया तो आरोपी गाली गुप्ता देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया । मौके की नजाकत को भांपते हुए ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचित कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया । खबर लिखे जाने तक ठगी के शिकार ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष कोतवाली परिसर में जमे रहे । मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है लेकिन अभी किसी प्रकार से कोई तहरीर नहीं मिली है ।













