Breaking Newsगोण्डा

गोण्डा जनपद के मुजेहना ब्लाक के सामने सिह भोजनालय की आड मे चल रहा था दारू का अड्डा।

गोण्डा से बी एल कसौधन की रिपोर्ट

*गोण्डा जनपद के मुजेहना ब्लाक के सामने सिह भोजनालय की आड मे चल रहा था दारू का अड्डा*

गोण्डा जनपद के थाना प्रभारी निरीक्षक धानेपुर रतन पान्डेय के नेतृत्व मे बीते दिवस की देर रात्रि मे पुलिस गश्त के दौरान ब्लाक मुजेहना के सामने सिह भोजनालय के सामने कुछ पुलिस को संदिग्ध लगा जिससे पुलिस बल उक्त होटल पर छापा मारा जहा 2बीयर की भरी तथा लगभग 10खाली बोतल पडी मिली। तलाशी के दौरान लगभग 10लीटर देशी शराब गैलन मे भरी मिली। दुकान मालिक पिन्टु सिह पुत्र शेर बहादुर सिंह निवासी मछली गांव थाना कोतवाली मनकापुर से पूछ ताक्ष करने पर चुप्पी साध गया ना ही कोई कागजात दिखा पाया जिसके खिलाफ भोजनालय की आड मे शराब बेचने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गश्त टीम मे प्रभारी निरीक्षक रतन पान्डेय, उपनिरीक्षक शादाब आलम, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, राजेश गुप्ता, दीवान मदन मोहन सिंह, व चालक सुरेश यादव रहे। श्री पान्डेय ने बताया आरोपी भोजनालय की आड मे शराब का करोबार करते हुये ग्राहकों को परोशता था अब क्षेत्र के होटलो पर दविश दी जायेगी। जहा लोग भोजन नाश्ता की दुकान समझते थे वहा बेखौफ जान लेवा पदार्थ का कारोबार  चल रहा है ।

रिपोर्ट -बी० ल० कसौंधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar