बाल बाल बच गया बिखरने से परिवार और जिस ने ऐसा कर दिखाया उसे रहेगा हमेशा ऊपर वाले का आभार*
बाल बाल बच गया बिखरने से परिवार और जिस ने ऐसा कर दिखाया उसे रहेगा हमेशा ऊपर वाले का आभार*
*बाल बाल बच गया बिखरने से परिवार और जिस ने ऐसा कर दिखाया उसे रहेगा हमेशा ऊपर वाले का आभार*
*बेनकाब भ्रष्टाचार स्पेशल टीम सिद्धार्थनगर की रिपोर्ट*
*आज दिनांक 16/07/2019 को थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थ में तैनात उपनिरीक्षक श्री पप्पू सिंह यादव व महिला आरक्षी किरन यादव की सूझबूझ से नव दंपत्ति पुनीता पुत्री भगवानदीन निवासी बभनी थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की शादी गोविंद पुत्र हीरालाल निवासी धन्धरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के साथ दिनांक 12/05/2018 को हुई थी, जो विगत 6 माह से पारिवारिक मतभेद के कारण अलग रह रहे थे परिवार बिखरने की कगार पर पहुंच गया था परंतु उपनिरीक्षक श्री पप्पू सिंह यादव व महिला आरक्षी किरन यादव विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए काफी कड़ी मशक्कत के बाद 6 समझाने बुझाने के उपरांत नव दंपति एक साथ रहने को तैयार हो जब ऐसी स्थिति सामने आई तो समस्त थाना स्टाफ देखकर दंग रह गए और नया जीवन शुरू करने के लिए खुशी-खुशी राजी होकर अपने घर गए । क्षेत्रवासियों द्वारा इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है ऐसे प्रशासनिक अधिकारी बहुत ही कम देखने को मिलते हैं अगर समस्त थाना स्टाफ इसी प्रकार कार्य करना शुरू कर दें तो शायद गरीबों को न्यायालय की शरण नहीं लेनी पड़ेगी ऐसे उपनिरीक्षक को कोटि-कोटि धन्यवाद* ।













