गोण्डा जनपद में बाइक सवार व कार मे टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल।
रिपोर्ट - बी०ल०कसौधन।
*गोण्डा जनपद में बाइक सवार व कार मे टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल*
गोण्डा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा बलरामपुर मार्ग पर नए गांव के समीप गोंडा से आ रहे तेज रफ्तार मारुति कार ने गोंडा किसी कार्य से जा रहे दो सगे बाइक सवार भाइयों को अफरोज पुत्र गोबरे ,एहसान पुत्र गोबरे निवासी तुरंती पुरवा विजय गडवा की कार से भिडंत से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो ,मौके पर पहुंची पीआरबी डायल 100 की टीम ने प्रथम उपचार के लिए इटियाथोक सीएचसी भर्ती करवाया वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर गोंडा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक कार को कब्जे में ले लिया उक्त चालक से पूछताछ की जा रही है। यह घटना यह दर्शाती है कि लोगो को गाड़ी चलाना ठीक से नही आता है । थोड़ी सड़क अच्छी देखी बेपरवाह होकर गाड़ी चलाते है । आए दिन दुघर्टनाऐ इस बात का प्रमाण है ।
रिपोर्ट-बी०ल०कसौधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)













