गोरखपुर

भारी बरसात होने के कारण किसानों के खेत हुए जलमग्न||

गोरखपुर से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट ।

भारी बरसात होने के कारण किसानों के खेत हुए जलमग्न||

गोरखपुर थाना बेलघाट अंतर्गत भारी बरसात होने के कारण पिछले कई वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ते हुए किसानों के खेत में पानी इतना लग गया है की धान की फसल हुई जलमग्न ऊंचाइयों पर भी पानी का लगाव हो गया हरी सब्जीया व तील बाजरा जोनहरी दलहन जैसी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जहां किसान निरंतर दिन रात मेहनत करके अपने खेतों को तैयार करके बुवाई किया और लागत भी लगा दिया और खेत की फसल पूरी तरीके से डूब चुकी है ऐसा ही अगर मौसम आगे भी रहा बची खुची और जो फसलें हैं ऊंचे स्थान पर वह भी हो जाएंगी नष्ट बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं किसान की सब्जियां नष्ट हो रही हैं जिससे ऐसी कई समस्याएं उत्पन्न होने के आसार दिखाई दे रहे हैं क्षेत्र के ज्यादा प्रभावित गांव बेलघाट बरमदेवा छितौनी रसूलपुर बाबू मड़हा बभनौली गायघाट मकरहा जदवापुर भभया तमाम ऐसे क्षेत्र के गांव हैं जिनकी खेतिया जलमग्न हो चुकी है
क्षेत्र के किसान हताश हो गए हैं आपदा विभाग से गुहार लगाने की बात सामने आई है जहां खजनी तहसील उप जिलाधिकारी से जानकारी पूछे जाने पर हर संभव मदद देने की बात कही गई है ब्यूरो चीफ अनूप कुमार सिंह

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button