गोण्डा जनपद में बरसात व तेज हवा से घर पर गिरा पेड,बाल-बाल बचे परिजन ।
गोण्डा से बी एल कसौधन की रिपोर्ट ।
*गोण्डा जनपद में बरसात व तेज हवा से घर पर गिरा पेड,बाल-बाल बचे परिजन*
गोण्डा जनपद के थाना मोतीगंज के मोतीगंज रेलवे स्टेशन के निकट बरसात के चलते एक मकान पर पेड गिर गया। गनीमत रही कोई हताहत नही हुआ।
रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ लगे यूकेलिपटिस के पेड़ हल्की सी बारिश हो जाए या हवा चल जाए तो पेड़ गिर जाते हैं। बिगत 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण एक पेड़ वकील मनिहार के छत पर गिर गया।
यह पेड़ वन विभाग द्वारा लगाया गया है, गनीमत रही की उसी के बगल विजय का भी घर है, जो नया निर्माण करवा रहे थे। उस पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। सलाहुद्दीन, खूंटी, सईद, राजेंद्र मोदनवाल, हरीश चंद्र मोदनवाल, मस्तराम पटवा, मुन्ना पटवा, रामसागर भुजवा, कमरुद्दीन मनिहार आदि लोगों का घर है।
उन सभी के घरों के सामने वन विभाग द्वारा यूके लिप्टिस पेड़ रेलवे यार्ड में लगाया गया है जो हल्की सी हवा में गिर सकते हैं । फिलहाल यह पेड गिरा लेकिन कोई जान माल का नुकसान नही हुआ। उपरोक्त लोगो का कहना है वन विभाग द्वारा कटवा कर नहीं हटाया गया, तो कभी भी किसी के मकान पर पेड़ गिर सकता है और बड़ी घटना घट सकती है। जिससे हमेशा जान माल का बेहद खतरा है।
रिपोर्ट-बी०ल०कसौधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)













