शाहजहांपुर :- किसान की नहर में डूब कर मृत्यु हो जाने पर अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार से किसान के परिवार को सहायता राशि दिलायी ।
किसान की नहर में डूब कर मृत्यु हो जाने पर अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार से किसान के परिवार को सहायता राशि दिलायी ।
थाना बंडा तहसील पुवाया जनपद शाहजहांपुर निवासी किसान सरदार सुखचैन सिंह जिसकी दिनांक 31-12-2018 को नहर में पानी लगाते समय डूबकर मृत्यु हो गई थी, उस समय राज्य अल्पसंख्यक आयोग की 3 सदस्य टीम सरदार परविंदर सिंह ,इकबाल साहब व रूमाना सिद्दीकी जी शाहजहांपुर के दौरे पर गए थे,
जहां दिनांक 2 1 2019 को यह खबर प्रकाशित की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए, आयोग के तीन सदस्य दल ने नहर का पानी तत्काल बंद कराया था, जिससे 4 दिन के बाद अगल-बगल जिलों के पानी बंद रहने के कारण सिख किसान स्वर्गीय सुखचैन सिंह की डेड बॉडी बरामद की जा सकी |
मैने जिलाधिकारी शाहजहांपुर को मृतक परिवार के परिजनों को ₹500000 किसान हित बीमा योजना के तहत देने को कहा था, आयोग की सिफारिश को स्वीकार करते हुए जिला प्रशासन ने उनकी हरसंभव सहायता की बात कही थी।
7 माह बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त मंजूर की गई ₹500000 की धनराशि मृतक किसान के परिवार को नहीं दी गई जिस पर मृतक किसान के पुत्र लव दीप सिंह ने मुझसे संपर्क किया व प्रार्थना पत्र के माध्यम से मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई ,
जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिसके सापेक्ष में आज दिनांक 11 7 2019 को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर श्री अनिल चौधरी ने आयोग के समक्ष उपस्थित होकर यह बताया कि उपरोक्त धनराशि रुपया 500000 का भुगतान मृतक परिवार को कर दिया गया है। मैं अल्पसंख्यक वर्ग के सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी जैसे महान न्याय प्रिय शासक के राज में सदैव न्याय प्राप्त होगा।
भारत माता की जय ।
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।













