गोण्डा

गोण्डा जनपद में सर्पदंश से बालिका की हालत बिगडी,उपचार के दौरान मौत ।

रिपोर्ट :-भरत लाल कसौधन (ब्यूरो चीफ गोण्डा )

 

*गोण्डा जनपद में सर्पदंश से बालिका की हालत बिगडी,उपचार के दौरान मौत*

गोण्डा जनपद के परसपुर क्षेत्र में एक परिवार पर उस समय दुःख का पहाड़ टूट पड़ा, जब उसकी 10 वर्षीय बेटी गुरुवार की सुबह किसी काम के लिये दरवाजे पर निकली। तभी किसी विषैले जंतु ने डस लिया।
गम्भीर हालत में परिजन ने उसे नजदीकी सीएचसी पर इलाज के लिये ले गए। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विषैले जंतु के काटने का यह मामला परसपुर क्षेत्र के चंदापुर गांव का है।
यहाँ के गंगाराम लोध की 10 वर्षीय लड़की गुड़िया को गुरुवार की सुबह किसी विषैले जंतु ने डस लिया। परिजन स्थानीय सीएचसी ले गए। जहाँ चिकित्सक ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
परसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ल ने बताया कि गम्भीर हालत में लायी गयी बालिका की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
परसपुर थानाध्यक्ष बीएन सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

रिपोर्ट-भरत लाल कसौधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar