रिपोर्ट :- बी०ल०कसौंधन (ब्यूरो चीफ गोण्डा)
*गोण्डा जनपद में डेढ़ किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार*
गोण्डा जनपद को बुधवार की सुबह धानेपुर पुलिस के हत्थे में गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध आरोपी डेढ़ किलो गांजा के साथ चढ़ गया।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एस ओ रतन कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार की सुबह उप निरीक्षक शादाब आलम अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बग्गीरोड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ मादक पदार्थों के साथ मौजूद हैं इस पर एसआई शादाब आलम को एलर्ट करते हुए मौके पर भेजा गया टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए व्यक्ति के पास से जामा तलाशी के दौरान डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है। उसने पूछताछ में अपना नाम सईद निवासी देवरिया अलावल बताया है। पकड़े गया व्यक्ति गैंगस्टर में निरुद्ध है और फरार चल रहा था। बुधवार को पकड़े जाने के बाद पुलिस को एक साथ दो सफलता मिल गयी। पुलिस ने राहत की सांस ली है।
रिपोर्ट-बी०ल०कसौंधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)













