लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी :- नीम के पौधे लगाने वालों को किया गया सम्मानित ।

रिपोर्ट :- पूरनलाल बी बी लाइव न्यूज़ ( तहसील प्रभारी गोला )

नीम के पौधे लगाने वालों को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला गोकर्णनाथ में 10 जुलाई 2019 को तीर्थ गोला सुबह 8 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिन लोगो ने नीम के पौधों को लगने व सरक्षण करने वालो को सम्मानित किया गया।जिनके नाम डी0के0वर्मा प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा0स्वास्थ्य केंद्र गोला,राजेश आनन्द,प्रवीण गुप्ता,दीपक मिश्र,मुकेश वर्मा,सर्वेश वर्मा,नरेंद्र शुक्ल,शिवगोपाल गुप्ता,विवेक अवस्थी,खुशीराम राज,अवधेश जायसवाल,रजनीश शुक्ल आदि,। मुख्य अतिथि श्री जनार्दन गिरी जी,कार्यक्रम आयोजक राजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री एड, ,इस मौके पर रणजीत कौर मौजूद रही।
तथा नीम के पेड़ लगाने के लिए अनुरोध भी किया पर्यावरण सुरक्षित बना रहे

रिपोर्ट पूरनलाल
बी बी लाइव न्यूज़
तहसील प्रभारी गोला

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar