*थाना प्रभारी ने किआ बृक्षा रोपड़*
*चकरनगर(इटावा)10अगस्त।थाना परिसर में आज पर्यावरण को ठीक ठाक रखने के मकसद से थाना प्रभारी इंसपेक्टर बलराज शाही व उपनिरीक्षक गंगा दास गौतम के द्वारा शारीरिक मशक्कत करते हुए वृक्षारोपण किया गया।*
*बताते चलें कि सरकार और प्रशासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी स्पेक्टर बलराज शाही व उपनिरीक्षक गंगादास गौतम के द्वारा शारीरिक मशक्कत करते हुए आम के फलदार वृक्षों को थाना परिसर के अंतर्गत रोपित किया गया। थाना प्रभारी श्री शाही ने बताया की पीपल और बरगद जैसे वृक्षों को मैं यहां पर और लगाऊंगा क्योंकि पर्यावरण को दुरुस्त रखने में पीपल, बरगद जैसे पेड़ों का विशेष योगदान होता है इन में ऑक्सीजन का उत्सर्जन सबसे ज्यादा होता है। फिर उन्होंने आगे बताया कि जहां तक हमारा क्षेत्र पड़ता है मैं गांवों में पहुंचकर भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलाऊंगा। जिससे हमारे जाने के बाद भी लोग इस सूरत में मुझे याद तो करेंगे यह सुंदर मनसा के लिए अच्छी सोच के लिए बुद्धिजीवियों ने बेहद तारीफ की।*
*दिलीप कुमार ब्यूरो प्रमुख इटावा*













