झाँसी के गुरसरांय में सर्राफा व्यापारी के यहां चोरो ने लूट को दिया अंजाम ।। विडियो देखे।
झाँसी से अतुल गौतम की रिपोर्ट ।
झाँसी के गुरसरांय में सर्राफा व्यापारी के यहां चोरो ने लूट को दिया अंजाम
सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे मेन मार्केट गुरसराय में चोरों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर पहले सर्राफा व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाया उसके बाद लूट को अंजाम दिया
मामला जनपद झांसी के थाना गुरसराय की मेन बाजार का है सर्राफा व्यापारी उदय कुमार सिंघई के घर चार युवक आए कुंडी बजाते हुए बुलाया इस पर सर्राफा व्यापारी की पत्नी ने गेट खोला युवकों ने सर्राफा व्यापारी की पत्नी से पैसे लेने को कहा इस पर अंजू देवी ने कहा कि हम पैसे नहीं लेंगे आप दुकान पर जाए जिस पर चारों युवकों ने अंजू देवी को धक्का देते हुए मकान के अंदर धकेल कर गेट बंद कर अंजू देवी को धारदार हथियार से वार करते हुए बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा डालकर बाथरूम में बंद कर दिया और चाबी लेते हुए सोने-चांदी एवं नगद लाखों रुपए की लूट को अंजाम देते हुए चारों युवक फरार हो गए इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
झाँसी से अतुल गौतम की रिपोर्ट













