Breaking Newsबहराइच

बहराइच :- CHC चर्दा स्वच्छता को दिखा रहा आँखे,स्वछ भारत अभियान का खुले आम उड़ाया जा रहा मजाक शासन व CHC चर्दा के अधिकारी है मौन ।

जनपद बहराइच ब्लॉक नवाबगंज के CHC चर्दा में अस्वछता ने स्वच्छता पर विजय हासिल कर ली हैं,

CHC चर्दा स्वच्छता को दिखा रहा आँखे,पानी गायब, जिम्मेदारी डॉक्टर मौन

जनपद बहराइच ब्लॉक नवाबगंज के CHC चर्दा में अस्वछता ने स्वच्छता पर विजय हासिल कर ली हैं,
जहाँ एक तरफ जिलाधिकारी महोदय हो या मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी स्वछता के लिए हर मुमकिम प्रयास सरकार के साथ कर रहे है साथ ही साथ उचित अवश्यके निर्देश भी देते हैं किंतु CHC चर्दा के जिम्मेदार तो ऐसे कुर्सी से चिपके AC की हवा खाते हैं जैसे अस्पताल की जिम्मेदारी उनकी हैं ही नही,बात अस्वछता तक ही नही रुकी जब हमारे संवाददाता महोदय ने टॉयलेट के पानी की टंकी खोली तो पता चला कि पानी भी गायब हैं अर्थात टॉयलेट गंदा पानी गायब,जहाँ स्वास्थ्य होने मरीज आता हैं वही स्वस्थ व्यक्ति आके मरीज होने की संभावना हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar