Breaking Newsगोण्डा

गोण्डा जनपद में कार और बस में आमने सामने भिडंत, एक महिला समेत दो की हालत नाजुक

रिपोर्ट :- बी०एल०कसौधन (ब्यूरो चीफ गोण्डा)

*गोण्डा जनपद में कार और बस में आमने सामने भिडंत, एक महिला समेत दो की हालत नाजुक*

गोण्डा जनपद के अयोध्या- गोंडा हाईवे मार्ग स्थित गुलरिहा नाला के समीप रविवार को एक बस ने विपरीत दिशा से आ रही कार को ठोकर मार दी। इस हादसे में कार पर सवार एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में कार सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल भेजा है। खदरा लखनऊ निवासी इमरान (23) पुत्र मज्जन अपनी कार से कर्नाटक के मैथूर निवासी मुट्टू राम कृष्णन (60) व उनकी डाक्टर पत्नी इंद्राणी( 58) रविवार को लखनऊ से बनारस जा रहे थे। इसी दौरान वजीरगंज के गुलरिहा नाला के पास अयोध्या से गोंडा जा रही बस में आमने सामने जबरदस्त भिडंत हो गई। भिडंत में कार के परखच्चे उड़ गये।

रिपोर्ट-बी०ल०कसौधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar