Breaking Newsगोण्डा

गोण्डा जनपद में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से तीन जख्मी*

*गोण्डा जनपद में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से तीन जख्मी*

गोण्डा जनपद में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से तीन जख्मी

गोण्डा जनपद में मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो जाने से सवार तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतिया के मजरे डीघिया गांव निवासी सुनील यादव उम्र (29वर्ष) पुत्र राधे श्याम, आशु यादव उम्र (7वर्ष) पुत्र सुनील यादव, प्रमोद कुमार यादव (35वर्ष) को तीनो लोग एक ही बाइक से रुद्रापुर से गांव जा रहे थे कि टिकरी रेंज के पास बाइक आनियंत्रित हो जाने से तीनो लोग घायल हो गये। राहगीरो की मदद से सीयचसी लाया गया। जहां गम्भीर रुप से घायल सुनील व आशु का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Benakab Bhrastachar