Breaking Newsगोण्डा

गोण्डा जनपद में गांव के दो लोगों पर किशोर को गायब करने का पिता ने लगाया आरोप |

रिपोर्ट :- बी एल कसौधन (ब्यूरो चीफ गोण्डा)

*गोण्डा जनपद में गांव के दो लोगों पर किशोर को गायब करने का पिता ने लगाया आरोप*

गोण्डा जनपद के थाना क्षेत्र धानेपुर में दत्तक पुरवा के रहने वाले लल्लन पाठक ने अपने गांव के ही दो लोगों पर लड़के को गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। धानेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पूरे हाड़ा के मजरा दत्तक पुरवा निवासी लल्लन पाठक के मुताबिक बीते तीन जुलाई को उनका 17 वर्षीय लड़का दीपनरायन पाठक कहीं गायब हो गया था। पिता के मुताबिक पता चला है कि लड़के को गायब करने में गांव के ही दो लोगों का हाथ है। आरोप है कि विपक्षी ने उनके लड़के की मोबाइल भी ले लिया है। एसओ रतन कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।।तथा गायब की तलाश की जा रही है ।

रिपोर्ट-बी ल कसौधन
(ब्यूरो चीफ गोण्डा)

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar