Breaking Newslakhimapur

पुलिस गश्त करती गई अपराधी चोरी करते गए

पुलिस सुस्त अपराधी मस्त

पुलिस सुस्त अपराधी मस्त

पुलिस गश्त करती गई अपराधी चोरी करते गए

योगी सरकार चाहे जितने भी बड़े दावे कर ले लेकिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं

ताजा मामला आया है आप को बता दे की थाना फरधान जनपद खीरी का है जहां चोरों ने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया
किसान इंटर कॉलेज के पास सेवानिवृत्त नथूअवस्थी के घर में चोरी को अंजाम दिया घर में रखे 80 हजार रुपए जो कि बड़ी बेटी के ऑपरेशन के लिए रक्खे थे, दो जोड़ी टॉप्स 5 चांदी के सिक्के और मंगलसूत्र पायल करीब दो लाख का माल उड़ा ले गए
दूसरी चोरी एटा गाव में जिसमें पीड़िता बेवा अनीता देवी के घर में नकाब लगाकर नकदी समेत जेवर उड़ा ले गए एक माह पहले की थी लड़की की शादी 11 हजार रूपए व बक्से व कपड़े ले गए सुबह कपड़े व बक्से गन्ने के खेत में मिले सूचना पर पहुंची पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार ने मौके का मुआयना किया तथा कपड़े व बक्से पीड़ित सौंप दिया मज़े की बात तो यह है कि हल्का दरोगा पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने कहा है कि पुलिस घर घर गस्त नहीं कर पायेगी मकान मालिक स्वयं जीमेदार है
इसमें थाना प्रभारी राजकुमार का कहना हैं कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी
समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है

रिपोर्ट पूरन लाल
बेनकाब भ्रष्टाचार तहसील प्रभारी गोला गोकर्णनाथ खेरी

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar