गोण्डा जनपद में डीआईजी ने थानेदारों को किया तलब।
गोण्डा जनपद के देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआईजी डा. राकेश सिंह सख्त तेवर में है। थानों और कोतवाली के निरीक्षण के साथ उन्होंने अब ड्यूटी रजिस्टर की चेकिंग भी शुरू कर दी है। डीआईजी ने अपने शिविर कार्यालय में थानेदारों को तलब कर ड्यूटी रजिस्टर चेक किए और कमियों पर फटकार भी लगाई। डीआईजी मीडिया सेल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक डीआईजी ने शिविर कार्यालय में जिले के समस्त थानों के ड्यूटी रजिस्टरों को चेक किया। ड्यूटी रजिस्टर निरीक्षण के लिए सभी थानों से निरीक्षक अपराध और वरिष्ठ उपनिरीक्षक तलब हुए। डीआईजी ने थानों में लगाई जा रही विभिन्न ड्यूटियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर सम्बन्धित को रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रत्येक बैंक की सुरक्षा के लिए और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यकतानुसार रात्रि गश्त पाइंट बढ़ाने के लिये निर्देश दिए। ड्यूटी में लापरवाही न बरती जाए और न ही किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की गलत ढंग से ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने ऐसा कोई प्रकरण या शिकायत संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने लापरवाही करने वाले थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण भी तलब किया।













