Breaking News

सिगांही खीरी।धरती को खोद कर बांझ बनाने पर उतारू खनन माफियाओं पर पर चला एसडीएम का डंडा

सिगांही खीरी।धरती को खोद कर बांझ बनाने पर उतारू खनन माफियाओं पर पर चला एसडीएम का डंडा

सिगांही खीरी।धरती को खोद कर बांझ बनाने पर उतारू खनन माफियाओं पर पर चला एसडीएम का डंडा
उपजिलाधिकारी नायब तहसीलदार एवं पुलिस टीम की छापेमारी में आधा दर्जन मिट्टी से लोड ट्रैक्टर ट्राली ओं एवं एक मिट्टी खोदने की मशीन को मौके से पकड़ कर उपजिलाधिकारी ने सिंह आई पुलिस के सुपुर्द की में दिया है पुलिस ने पकड़े गए वाहनों को सीज कर ट्रैक्टर ट्रालियों व उनके चालक को हिरासत में लिया
निघासन उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही सें मिट्टी का खन्न कर धरती को बांझ बनाने वाले खन्न माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को अपने खेतों से अपने उपयोग भर की मिट्टी निकालने की छूट क्या दी कि धरती का सीना चीरकर मिट्टी का खनन करने वालों दिन भर गए और खनन माफिया मिट्टी का खनन कर काली कमाई करने लगे इसका खुलासा कब हुआ आज सोमवार को सिंगाही बेलरायां स्टेट हाईवे पार दिनदहाड़े मोतीपुर पुल से पहले एक मशीन और करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली ओं से मिट्टी के खनन करने की सूचना एसडीएम निघासन को मिली उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और उपजिलाधिकारी ओपी गुप्ता नायब तहसीलदार व सिंगाही पुलिस की एक पुलिस टीम बनाकर छापा मारा और सभी को घेर लिया मिट्टी का खन्न कर रहै तीन टेक्टर टालीयों एवं एक टेक्टर व मिट्टी खोदने वाली मशीन को रंगे हाथो मिट्टी का खन्न करते दबोच लिया और सभी को सिंगाही पुलिस के हवाले कर दिया जबकी इस पकडा धकड़ी अभियान में दो मिट्टी से लदे ट्रक्टर ट्राली मौके से भाग ने में सफल हो गये।
तहसील निघासन के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस टीम की इस कार्यवाही से खन्न करने वाले खन्न माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
थाना प्रभारी अजय राज ने बताया कि सभी पकड़े गए मिट्टी का खनन करने वाले वाहनों को सीज किया गया है वह उनके चालक को हिरासत में लिया गया है

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar