खीरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता लगभग 4 लाख रु० कीमत के 36 मोबाइल बरामद
खीरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता लगभग 4 लाख रु० कीमत के 36 मोबाइल बरामद
खीरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लगभग 4 लाख रु० कीमत के 36 मोबाइल बरामद
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में साइबर सेल क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा विभिन्न तिथियों में खोये हुए मोबाइलों की सूचना पर सर्विलांस की सहायता से जांच-पड़ताल करते हुए लगभग 4 लाख रुपये कीमत के 36 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की जिनमें 33 खोये हुए व 03 विभिन्न मुकदमों से संबंधित मोबाइल हैं। खोये हुए मोबाइलों के आवश्यक दस्तावेज के सत्यापन के पश्चात आज पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा वास्तविक स्वामियों को मोबाइल सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह
2 उप निरीक्षक सर्वेश पाल क्राइम ब्रांच
3,शराफत अली
4,योगेश तोमर क्राइम ब्रांच
5 पुष्पेंद्र कुमार क्राइम ब्रांच
रिपोर्ट पूरन लाल
बेनकाब भरस्टाचार
तहसील प्रभारी गोला खीरी
जनपद खीरी













