*अचानक आग लगने से कई घर जलकर हुए खाक*
*बेनकाब भ्रष्टाचार सूचना के हिंदी साप्ताहिक न्यूज के रिपोर्टर अनवारुल हसन व मुलुक राज सिंह की रिपोर्ट*
आज दिनांक 19 /6/ 2019 को रात्रि 9:45 मिनट पर थाना बौंडी के मजरा सुकुल पुरवा ग्राम में अचानक आग लग जाने से कई घर जलकर राख हो गए ग्रामीणों ने आग की लपट को देख कर हल्ला गुल्ला करने लगे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए तभी वहां पर मौजूद कुछ व्यक्तियों ने आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को फोन किया परंतु वह मौके पर नहीं पहुंची कुछ व्यक्तियों ने थाना हाजा पर सूचना दी सूचना पाकर बौंडी थाने की पूरी टीम आ पहुंची और मौके पर मौके की जांच करते हुए ग्रामीणों के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू कराया गया और उनके घरवालों को जलते हुए घर से बाहर निकाल कर सुरक्षित बाहर लाया गया लगभग 4 से ₹500000 का नुकसान हुआ जले हुए घर के मालिकों का नाम गिरधारी लोध पिता का नाम भगगन उम्र 65 वर्ष
सरजू पिता का नाम भगगन उम्र 55 वर्ष
समय दीन लोध पिता का नाम भगगन उम्र 50वर्ष
सैलाब पिता का नाम इब्राहिम उम्र 45 वर्ष













